पड़ोसी की प्रताड़ना से आजिज युवती ने फांसी लगाकर दी जान
Orai News - पड़ोसी की प्रताड़ना से आजिज युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पड़ोसी की प्रताड़ना से आजिज युवती ने फांसी लगाकर दी जान

उरई। संवाददाता। शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर में शुक्रवार रात को युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां युवती के परिवारवालों ने घटना की वजह के पीछे बताया कि पड़ोसी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। आए दिन वो युवती की मारपीट कर देता था। शुक्रवार शाम को भी पड़ोसी ने उसे गाली गलौज की थी जिस बात से वह तनाव में थी। उरई के मोहल्ला राजेंद्र नगर में धर्मेंद्र साहू अपनी 22 वर्षीय पत्नी सोनी साहू व दो वर्ष की बेटी के साथ रहता है।
वह आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। जब वह आटो चलाने जाता था तो पड़ोसी उसकी पत्नी को गालियां देते हुए मारपीट कर देते थे। धर्मेंद्र ने बताया कि तीन महीने में उसकी पत्नी के साथ चार बार मारपीट कर दी थी। 10 मई को पड़ोसी के विरुद्ध शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था। शुक्रवार को वह आटो चलाने गया था इसी दौरान पड़ोसी ने उसके साथ गाली गलौज की थी। रात में पत्नी सोनी साहू खाना खाने के बाद कमरे में चली गई और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद चौकी प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिवंगत के पिता रमाशंकर निवासी बरदौली ने बताया कि उसकी बेटी को पड़ोसी प्रताड़ित करता था इसी कारण उसने खुदकुशी की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।