70 किमी मेन केबल बदलने में जुटा विभाग
Orai News - कालपी में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आरडीएसओएस योजना के अंतर्गत पुरानी विद्युत केबिल को बदला जा रहा है। 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज और अवर अभियंता जितेंद्र...

कालपी। विद्युत व्यवस्था को को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगरीय क्षेत्र में आरडीएसओएस योजना के अंतर्गत पुरानी विधुत केबिल को बदलने का कार्य चलाया जा रहा है। योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक कार्य निपट चुका है। विभागीय अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के के मुताबिक कालपी नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पुरानी केविल स्थापित होने से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। उप्र पावर कारपोरेशन की कार्ययोजना के अनुरूप आरडीएसएस योजना के अंतर्गत पुरानी विधुत केविल को हटा कर नई केविल स्थापित करने का अभियान उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की देखरेख में कार्य चलाया जा रहा है। पुरानी केबिल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। अवर अभियंता ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मरो में न्यूट्रल एवं फेस में विद्युत की लोड बैलेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।