Urai Roadways Depot Receives 5 New Buses After 1 5 Years Enhancing Transport Services खुशखबरी, रोडवेज को मिली पांच नई बसें, बालाजी, कैलादेवी अजमेर व पुष्कर के लिए चलेंगी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsUrai Roadways Depot Receives 5 New Buses After 1 5 Years Enhancing Transport Services

खुशखबरी, रोडवेज को मिली पांच नई बसें, बालाजी, कैलादेवी अजमेर व पुष्कर के लिए चलेंगी

Orai News - कोरोना संक्रमण के बाद से बंद चल रही राजस्थान सेवा अब पुन: होगी चालू,जागी उम्मीदअफसरों की मानें तो जून के प्रथम सप्ताह से होगा संचालन, तैयारी में जुटा

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 25 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी, रोडवेज को मिली पांच नई बसें, बालाजी, कैलादेवी अजमेर व पुष्कर के लिए चलेंगी

उरई। संवाददाता। डेढ़ साल के इंतजार के बाद उरई रोडवेज डिपो को पांच नई बसें मिल गई है। लंबे समय के बाद मिली इन बसों को जल्द ही राजस्थान रुट पर संचालित किया जाएगा। कुल मिलाकर उरई से अब सीधे बालाजी, कैलादेवी, अजमेर, पुष्पक के लिए परिवहन सेवा मिलेगी। रोडवेज विभाग इन रुटों पर बसों को चलाए किए जाने की तैयारी में जुट गया है।बाबुओं को लगाकर खाका बनाया जा रहा है। उरई रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके आर्य ने बताया कि इसके पहले वर्ष 2023 में डिपो को बसें मिली थी। उसके बाद अब वर्ष 2025 मई माह में पांच बसें रोडवेज डिपो के बेडे़ को प्राप्त हो गई है।

जो नई बसें आई हैं, उनके संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैसे इनको पिछले पांच साल कोरोना काल से बंद चल रहे रोडवेज के राजस्थान रुट पर चलाए जाने की तैयारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मांग भी की जा रही है। उद्योग बंधुओं की बैठक में भी कई बार व्यापारियों ने इस मुददे को रखा। लोगों की मांग के साथ सुविधा को देखते हुए इन बसों को उरई से सीधे बालाजी, कैला देवी, पुष्पक व अजमेर चार जगहों के लिए चलाया जाएगा। इसको सूचीबद्ध कर लिया गया है। अप व डाउन दोनों जगहों पर संचालित किए जाने का टाइमटेबिल तैयार किया जा रहा है। अगर सब कुछ ओके रहा और किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं आई तो जून यह विधिवत यह बसें अपने गंतव्य के लिए दौड़ने लगेंगी। हर रोज जिले से बड़ी संख्या में जाते श्रद्धालु उरई। उरई के साथ ही जालौन, कोंच, कालपी, माधौगढ़, रामपुरा सरीखे तमाम जगहों से बड़ी संख्या में लोग बालाजी, कैला देवी आदि जगहों पर जाते हैं। रोडवेज न चलने से मजबूर लग्जरी वाहनों का सहारा लेते है। बसें चलाए जाने से रोडवेज की आमदनी बढे़गी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।