Woman Seeks Action Against In-Laws for Dowry Harassment in Urai ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की मांग, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWoman Seeks Action Against In-Laws for Dowry Harassment in Urai

ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की मांग

Orai News - उरई की एक महिला ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शादी के बाद ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये की मांग की और मानसिक प्रताड़ना दी। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की मांग

उरई। दहेज उत्पीड़न का शिकार महिला ने पुलिस ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर की वन्दना पुत्री पप्पू ने एसपी कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया शादी 25 जनवरी 2023 को अनूप सिंह निवासी नगला मुंशी बदनपुरा बंबा के पास औरैया के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ के अनुसार घर ग्रहस्थी का सामान व नगद रुपये और एक बाइक व एक तोले की चेन और अंगूठी दी थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब अच्छा चलता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद पति, सास, ससुर, नंद समेत सभी लोगों ने पांच लाख रुपये की मांग की। जब उसने रुपये देने से इनकार किया तो उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और खाना भी नहीं देते थे। एक पुत्री आराध्या पैदा हुई तो ससुरालीजन पुत्र न होने का ताना देने लगे। बताया जब विरोध किया तो ससुराली जन जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके चलते पीड़ित महिला ने दहेज न देने को लेकर उन सब लोगों का विरोध किया तो उन लोगों ने उसको घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी। इसके बाद उसने ससुराली जनों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। उसने एसपी दुर्गेश कुमार से मांग की है कि ऐसे दहेज कर लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।