मस्जिद पर बुलडोजर चलने के बाद गरमायी सियासत, विपक्ष ने खड़े किए सवाल
Padrauna News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से को

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।
नगर स्थित मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देकर बुलडोजर से तोड़ने के बाद सियासत गरमा गयी है। कार्रवाई के तीसरे दिन मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में आए 18 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल हाटा पहुंचा और मस्जिद के टूटे हिस्से को देखने के बाद सरकार पर तमाम आरोप लगाए। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविज सिंह भी कांग्रेस नेताओं के साथ हाटा पहुंचे और कार्रवाई के लिए यूपी सरकारे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
दिसंबर में स्थानीय हिन्दूवादी नेता रामबचन सिंह ने सीएम पोर्टल पर हाटा में सरकार भूमि पर कब्जा पर मस्जिद निर्माण की शिकायत की थी। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रविवार को फोर्स की मौजूदगी में मस्जिद के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देते हुए बुलडोजर से तोड़वा दिया था। मंगलवार को दोपहर में सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे विप में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने सरकार और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में न्यायलय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। एक तरफ साफ शब्दों में न्यायलय द्वारा कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल का स्वरूप नहीं बदला जाएगा। परन्तु यह अड़ियल सरकार उसे नजरंदाज कर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से संयम और शांति बनाये रखने पर जोर देते हुये कहा कि इस सरकार में बेकसूर लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहीं से कोई शरारती तत्व अगर एक टुकड़ा फेंक देगा तो प्रशासन आपको ही जिम्मेदार ठहरायेगा। श्री यादव ने कहा कि कागजात और मौका देखने से लग रहा है कि मदनी मस्जिद अपनी ही जमीन पर बना है। आबादी वर्ग 6 की भूमि पर जिसका कब्जा रहता है, वही उसका मालिक होता है। प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने कानून को अपने हाथ में लेकर यह कार्य किया है। भाजपा सरकार देश व प्रदेश में संप्रदायिक दंगा भड़का कर शांति और सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। कमेटी ने मस्जिद के पक्षकारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी। कहा कि प्रतिनिधि मंडल इस प्रकरण से संबंधित अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगी। जिसका अवलोकन करने के बाद कानूनी लडाई लड़ी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, रामअवध यादव, इलियास अंसारी, परवेज आलम, राजेश प्रताप राव उर्फ़ बंटी, विक्रमा यादव, जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी, अजय प्रताप सिंह, जफर अमीन डक्कू, शचिंद्र यादव आदि के अलावा सपा प्रबुद्ध वर्ग के प्रदेश सचिव बाल कृष्ण मिश्र, रणविजय सिंह उर्फ मोहन, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उपेंद्र यादव, राम परसन सिंह, ब्लाक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।