pati ki dadhi pasand nahi aai to devar sang bhagi biwi wapas lauti to husband ne bola triple talaq पति की दाढ़ी चुभी तो क्लीन शेव देवर संग भागी बीवी, वापस लौटी तो शौहर ने थाने के गेट पर बोला तीन तलाक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspati ki dadhi pasand nahi aai to devar sang bhagi biwi wapas lauti to husband ne bola triple talaq

पति की दाढ़ी चुभी तो क्लीन शेव देवर संग भागी बीवी, वापस लौटी तो शौहर ने थाने के गेट पर बोला तीन तलाक

मेरठ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर एक महिला अपने क्लीनशेव देवर के साथ फरार हो गई। वापस लौटी तो पति ने लिसाड़ी थाने के गेट पर तीन तलाक दे दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 30 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
पति की दाढ़ी चुभी तो क्लीन शेव देवर संग भागी बीवी, वापस लौटी तो शौहर ने थाने के गेट पर बोला तीन तलाक

यूपी के मेरठ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर एक महिला अपने क्लीनशेव देवर के साथ फरार हो गई। वापस लौटी तो पति ने लिसाड़ी थाने के गेट पर तीन तलाक दे दिया। महिला दो माह पूर्व देवर के साथ फरार हो गई थी। मौलाना पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को महिला देवर के साथ नाटकीय अंदाज में घर पहुंची। जिसके बाद हंगामा हो गया।

लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था। निकाह के बाद पत्नी ने मौलाना पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं हैं। उसकी दाढ़ी चुभती है। पति ने विरोध किया तो महिला ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है। मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस पर मौलाना की पत्नी अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर वापस मेरठ आने का दबाव बनाया।

बुधवार शाम महिला देवर के साथ घर पहुंच गई। उसके परिजन भी उज्जवल गार्डन आ गए। यहां पर दोनों पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौलाना, उसकी पत्नी और भाई को थाने ले आई। परिजन भी थाने पहुंच गए। मौलाना ने तलाक देने की धमकी दी, जिसके बाद महिला ने 2.50 लाख रुपये की रकम की मांग की। मौलाना ने पत्नी से कहा कि यदि वह माफी मांग ले तो उसे घर साथ ले जाएगा। महिला नहीं मानी और साथ रहने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद मौलाना ने थाने के गेट पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। देररात तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

महिला ने पुलिस के सामने पति पर यातनाएं देने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि पति नपुंसक है। इस संबंध में परिजनों से शिकायत की थी। बाद में समझौता करा दिया गया था। इसी के चलते देवर के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बताया कि पति ने दाढ़ी वाला आरोप फर्जी लगाया है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया, महिला अपने देवर के साथ घर छोड़कर गई थी। बुधवार को महिला और उसका देवर वापस आ गए। दोनों पक्ष में फिलहाल बातचीत के बाद समझौता हुआ है। कोई शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।