दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Pilibhit News - जहानाबाद के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें युवक पर गंभीर आरोप...

जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को बहंलाफुसला कर ले जाने और किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा का युवक उसकी 14 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसलाकर ले गया। मुकदमे में किशोरी के पिता द्वारा आरोपी युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी बनारसी पुत्र उर्मिला देवी निवासी ग्राम मतिया थाना भीराजनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।