बीएएमएस की डिग्री, मरीजों को दे रहे अंग्रेजी दवाएं
Pilibhit News - बीएएमएस की डिग्री लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को एलोपैथिक दवाएं दी जा रही हैं। नगर के एक अस्पताल के संचालक पर यह आरोप लगाया गया है। शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी गई है। निजी अस्पताल बिना संसाधनों और...

बीएएमएस की डिग्री लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अंग्रेजी दवा (एलोपैथिक) दी जा रही हैं। यह आरोप नगर के एक अस्पताल के संचालक पर लगाया गया है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में अधिकांश निजी अस्पताल बगैर संसाधनों व डिग्रीधारक डॉक्टरों और पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। इन अस्पतालों की जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों तक शिकायतें भी हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान अस्पतालों की पोल भी खुलती है। बावजूद इसके अस्पताल चल रहे हैं। नगर में संचालित एक और निजी अस्पताल की शिकायत की गई है। गांव चंदिया हजारा के गोविंद दास ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के पास बीएएमएस डिग्री है। इसी के नाम पर उसने पूरनपुर में अस्पताल खोल रखा है। बीएएमएस डॉक्टर द्वारा अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को एलोपैथिक दवाएं दी जा रही है। कई मरीजों को दवा रिएक्शन हो चुकी है। पत्र में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। एमओआईसी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।