अंगूरी देवी कालेज में इंटर में 23 छात्राएं सम्मान सहित उत्तीर्ण
Pilibhit News - अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इंटर कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इंटरमीडिएट में 68 छात्राओं में से 23 सम्मान सहित उत्तीर्ण हुईं। हाईस्कूल में भी 68...

अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इंटर कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इंटरमीडिएट में कुल 68 छात्राएं सम्मिलित हुई, जिसमें 23 छात्राएं सम्मान सहित, 39 प्रथम व पांच द्धितीय श्र्रेणी में उत्तीर्ण हुई। इंटरमीडिएट में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आयुषी (414/500) 82.80 प्रतिशत, द्धितीय स्थान पर रिया (412/500) 82.40 प्रतिशत एवं शालिनी जौहरी (409/500) 81.80 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। हाईस्कूल में कुल 68 छात्राएं सम्मिलित हुई, जिसमें 38 छात्राएं सम्मान सहित, 30 प्रथम श्र्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कालेज स्तर पर स्कूल में प्रियांशी प्रथम 532/600 -88.67 प्रतिशत, शिवे शर्मा द्धितीय 517/600 - 86.17 प्रतिशत एवं साक्षी गंगवार 512/600-85.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।