टिप्पणी करने से भड़के क्षत्रिय समाज के लोग
Pilibhit News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 413 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। विधायक विवेक वर्मा और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का...

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 413 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा,डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता दर्वेश कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक शुक्ला तथा विभिन्न कंपनियों से आए हुए सम्मानित सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रोजगार मेला में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अशोका लीलैंड, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, जीआईबी इंटरनेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड तथा टाटा मोटर्स आदि लगभग 10 कंपनियों ने रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिभाग किया। रोजगार प्रदान करने के लिए कार्यक्षेत्र कंपनियों के कार्य आवश्यकतानुसार हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, रुद्रपुर, खटीमा, बरेली, पीलीभीत आदि पूर्व निर्धारित थे। रोजगार मेले में भारी संख्या में रोजगार पाने के इच्छुक लोगों ने लाभ उठाया। कंपनियों ने बहुत से लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। रोजगार मेला में कुल 922 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के बाद कुल 413 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इन सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन कर जरूरतमंदों को रोजगार प्रदान करना बहुत ही उत्तम कार्य है। इस तरह का मंच प्रदान कर हम लोगों को उनकी इच्छा अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता दरवेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डायट प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आज के रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए आए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। संचालक डायट प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार रहे। इस मौके पर समस्त डायट स्टाफ, प्रशिक्षु, विभिन्न महाविद्यालयों, संस्थानों से आए हुए विद्यार्थी, प्रतिभागी मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।