Central Team to Verify 31 Crore Proposals for Revamping Gomti Origin Site गोमती के लिए तैयार हुए 31 करोड़ के प्रोजेक्ट में होगा फेरबदल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCentral Team to Verify 31 Crore Proposals for Revamping Gomti Origin Site

गोमती के लिए तैयार हुए 31 करोड़ के प्रोजेक्ट में होगा फेरबदल

Pilibhit News - माधोटांडा में गोमती उद्गम स्थल को संवारने के लिए 31 करोड़ के प्रस्तावों का सत्यापन करने के लिए केंद्रीय टीम फिर से आएगी। प्रस्ताव में कुछ मुद्दों पर कटौती के संकेत मिले हैं और इसके बाद प्रजेटेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
गोमती के लिए तैयार हुए 31 करोड़ के प्रोजेक्ट में होगा फेरबदल

माधोटांडा/कलीनगर। गोमती उद्गम स्थल को संवारने के लिए तैयार हुए 31 करोड़ के प्रस्तावों का सत्यापन करने को एक बार फिर केंद्रीय टीम माधोटांडा आएगी। यही नहीं तैयार किए प्रस्ताव में अभी कुछ मुद्दों पर कटौती होने के संकेत मिले हैं। बताए गए कुछ सुझावों पर कटौती के बाद इसकी पीपीटी बनने के बादि इसका प्रजेटेंशन दिया जाएगा। उपरांत इसे मंत्रालय को भेजा जाएगा। दरअसल पर्यटन के लिए खास माने जाने वाली पीलीभीत जनपद में धार्मिक तौर पर माधोटांडा के मां गोमती उद्गम स्थल को संवारने के लिए पिछले दिनों निर्देश मिले थे। निर्देशों के क्रम में यहां सभी विभागों से उनके अपने अपने प्रस्ताव मांगे गए थे। कई बार टीमों ने यहां पहुंच कर सर्वे और सत्यापन किया था। इसके बाद रिपोर्ट बनी। गोमती उद्गम के संवारने के लिए जब प्रस्ताव बने तो तय हुआ कि यहां झूले, पर्यटकों के लिए संसाधन और सुविधाओं के साथ ही ऑडिटोरियम आदि व्यवस्थाएं की जाएंगी। सात मीटर चौड़ी 2700 मीटर की सड़क बनवा कर यहां आने जाने वालों को रोड मैप दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। पांच एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान) का निर्माण खटीमा मार्ग पर प्रस्तावित किया गया है। नदी से जुड़ने वाले गंदे पानी को साफ किया जाएगा। आर्ट गैलरी नौका विहार से लेकर झूलों आदि को लगाया जाना प्रस्तावित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।