City Magistrate Investigates Unauthorized Religious Site and Expansion of KGN Colony सरकारी जमीन और दस्तावेजों की पड़ताल की, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCity Magistrate Investigates Unauthorized Religious Site and Expansion of KGN Colony

सरकारी जमीन और दस्तावेजों की पड़ताल की

Pilibhit News - शहर के नकटादाना चौराहे के पास अनाधिकृत धार्मिक स्थल को नोटिस दिए जाने के बाद, सिटी मजिस्ट्रेट ने केजीएन कॉलोनी के विस्तार और निर्माण दस्तावेजों की जानकारी ली। उन्होंने नगर पालिका के स्टाफ से जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन और दस्तावेजों की पड़ताल की

अनाधिकृत धार्मिक स्थल को नोटिस दिए जाने के बाद अब शहर में नकटादाना चौराहे के पास बनी केजीएन कॉलोनी समेत अन्य इलाकों के विस्तार और इसके निर्माण संबंधी दस्तावेजों को मंगा कर सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरी जानकारी ली। साथ ही एसडीएम से नगर पालिका का जानकार स्टाफ मांगा है। बीते दिनों धार्मिक स्थल को लेकर दो नोटिस सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी कर एक मई तक जिम्मेदारों से जवाब मांगा गया था। पूरे मामले को लेकर खुफिया इकाई ने भी जानकारियां जुटाई। इसी बीच विनियमित क्षेत्र के प्रभारी व सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्धन ने जेई कृष्णचंद को बुला कर एक धार्मिक स्थल से संबंधित कॉलोनी के विस्तार और इसके ले आउट पर जानकारियां मांगी। बतादें कि पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट ने भी यहां पहुंच कर निरीक्षण किया था। सिटी मजिस्ट्रेट तोमर ने बताया कि नगर पालिका के प्रभारी ईओ से फोन पर वार्ता कर नगर पालिका का कोई जानकार कर्मी व एक लेखपाल को मांगा गया है। ताकि इसमें नजूल की जमीन समेत अन्य पूरी जानकारियां जुटाई जा सकें। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण और पड़ताल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।