DM Sanjay Kumar Singh Inspects Wheat Purchase Center in Bisalpur बीसलपुर मंडी पहुंचे डीएम ने चेक किए केंद्र, खलबली, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Inspects Wheat Purchase Center in Bisalpur

बीसलपुर मंडी पहुंचे डीएम ने चेक किए केंद्र, खलबली

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर मंडी में गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध पाई गईं। उन्होंने गेहूं की नमी और गुणवत्ता की जांच की, तथा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
बीसलपुर मंडी पहुंचे डीएम ने चेक किए केंद्र, खलबली

डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर मण्डी में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना, कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर गेहूं की नमी मापी एवं गुणवत्ता को देखा। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूं खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूं का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप गेहूं की खरीददारी सुनिश्चित की जाय तथा गेहूं खरीद हेतु किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिल सके एवं किसानों का भुगतान उनके खाते में भेजा जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में तेजी लाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने हेतु, पेयजल, छाया व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। केंद्र पर उपस्थित किसानों से बातचीत की गई उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, मण्डी सचिव, क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।