Farmers Anxious as Wheat Harvest Approaches Amidst Threat of Rain and Hail नजरें आसमान पर, गेहूं कटाई में जुटे कई परिवार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Anxious as Wheat Harvest Approaches Amidst Threat of Rain and Hail

नजरें आसमान पर, गेहूं कटाई में जुटे कई परिवार

Pilibhit News - किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई तेज़ी से चल रही है, लेकिन बादलों और तेज़ हवा के कारण उनकी चिंता बढ़ गई है। बीसलपुर में, किसान परिवार सहित गेहूं की फसल काटने में लगे हैं। वे भगवान से प्रार्थना कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
नजरें आसमान पर, गेहूं कटाई में जुटे कई परिवार

किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई तेजी से चल रही है आकाश में बादल छाये हुए हैं। तेज हवा चलते ही किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। कहीं बरसात के साथ ओला वृष्टि न हो जाये और उनकी फसल बर्वाद न हो जाये। बीसलपुर में किसानों ने कड़ी मेहनत से गेहूं की फसल तैयार की। बड़ी तादात में किसानों का गेहूं खेतों में खड़ा हुआ है। किसान परिवार सहित गेहूं की कटाई करने में जुटे हुए हैं ताकि उनका अनाज सुरक्षित घर आ सके लेकिन दो दिनों ने आकाश में बादव व धुध छाने के कारण किसानों की धड़कनें तेज हो गयी हैं और उन्हें डर सताने लगा है कि यदि बरसात हुई या फिर ओलावृष्टि हुई तो उनकी तैयार फसल बर्वाद हो जायेगी। किसान आकाश की तरफ नजरें लगाये हुए हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका गेहूं सुरक्षित घर पहुंच जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।