Farmers Demand Bonus on Wheat Support Price at Bhakiyu Panchayat किसानों को समर्थन मूल्य पर मिले दो सौ रुपये बोनस, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Demand Bonus on Wheat Support Price at Bhakiyu Panchayat

किसानों को समर्थन मूल्य पर मिले दो सौ रुपये बोनस

Pilibhit News - भाकियू की पंचायत में किसानों ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर 200 रुपये बोनस की मांग की। किसानों का कहना है कि खेती की लागत के हिसाब से सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत कम है। पंचायत में अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 9 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को समर्थन मूल्य पर मिले दो सौ रुपये बोनस

भाकियू की पंचायत में किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिए जाने की मांग की गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है। पंचायत में इसके अलावा अन्य कई समस्याओं पर भी चर्चा की गई। तहसील मुख्यालय कार्यालय पर आयोजित पंचायत में जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि किसानों की गेंहू की फसल की कटाई जनपद में जोरों से चल रही है। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य खेती की लागत को देखते हुए बहुत कम है। किसान दिन-रात खेतों में कड़ी मेहनत कर खून पसीना बहा कर अन्न पैदा करता है। सरकार किसानों को उनकी फसलों के वाजिब मूल्य नही देती। जिसके कारण देश का किसान कर्ज में डूबता जा रहा है। किसानों पर बैकों का कर्ज बढ़ रहा है। आज महंगाई के दौर में किसानों को कृषि के लिए महंगें डीजल, खाद,बीज, पेस्टीसाइड,कृषि उपकरणों, श्रमिकों की बढ़ी कीमतों से खेती की लागत में बेतहाशा वृद्दि हुई है। जिससे देश का किसान बुरी तरह से कर्ज में डूब गया। इन सब समस्याओं को देखते हुए हम सब किसान मुख्यमंत्री ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि किसानों के हितों को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश सरकार दो सौ रुपए बोनस के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ गेंहू का मूल्य दे। पंचायत के बाद मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन पूरनपुर के नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित को सौंपा। पंचायत में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला प्रभारी दिनेश कुमार, पूरनपुर ब्लाक अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, बालकराम,सर्वेश कुमार, ऋषिपाल वर्मा, जैतराम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।