Fire Damage Report Submitted at Pilibhit Tiger Reserve 16 000 Recovery Planned जंगल में आग से हुए नुकसान पर होगी 16 हजार की रिकवरी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire Damage Report Submitted at Pilibhit Tiger Reserve 16 000 Recovery Planned

जंगल में आग से हुए नुकसान पर होगी 16 हजार की रिकवरी

Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई है। 16 हजार रुपये की रिकवरी की जाएगी। आग की घटनाओं के लिए चार सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी। जांच में जंगल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
जंगल में आग से हुए नुकसान पर होगी 16 हजार की रिकवरी

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज के जंगल में लगी आग से हुए नुकसान और लापरवाही की रिपोर्ट टाइगर रिजर्व प्रशासन को सौंप दी गई है। इसमें 16 हजार रुपये की रिकवरी की जाएगी। साथ ही आगामी दिनों में अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी को लेकर चेताया गया है। पिछले दिनों महोफ, हरीपुर और माला रेंज में अलग अलग समय में क्रमश: आग लग थी। इस दौरान महोफ की आग को नियंत्रित करने को तो अग्निशमन दल को पहुंचना पड़ा था। इसके बाद आग नियंत्रित हो गई थी। उपरांत हरीपुर रेंज में अचानक आग भड़क गई थी। हरीपुर रेंज समेत महोफ में लगी आग को ग्रासलैंड क्षेत्र में माना गया था। माना गया है कि यहां अधिक आग ने कोई नुकसान नहीं किया। इसी बीच पिछले दिनों माला रेंज में आग लग गई थी। यहां दमकल कर्मियों समेत डीएफओ मनीष सिंह ने पहुंच कर अग्निशमन के लिए प्रयास किए थे। कहा गया था कि आग के कारण स्पष्ट नहीं हैं। आग लगने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए चार सदस्यीय टीम प्रशिक्षु आईएफएस विपिन कुमार, रेंजर महोफ सहेंद्र कुमार, वन दारोगा प्रमोद कुमार व ख्याली राम को जांच सौंपी गई थी। जांच टीम ने जो रिपोर्ट दी थीं। उसमें तथ्यों और आंकलन की कमी थी। लिहाजा डीएफओ मनीष सिंह ने रिपोर्ट को लौटाते हुए विस्तृत जानकारियां मांगी थी। प्रशिक्षु आईएफएस की अगुवाई वाली टीम ने अब जो रिपोर्ट दी है। उसमें बताया गया है कि जंगल में पेड़ को भी नुकसान हुआ है। साथ ही अन्य आंकलन बिंदुओं को दर्शाया गया है। विभागीय अधिकारी अब जांच रिपोर्ट से संतुष्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।