एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी
Pilibhit News - एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये की ठगी की गई। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। गजरौला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।...

एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर ली गई। काफी समय तक रूपये वापस न मिलने पर पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गजरौला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बा निवासी विपिन कुमार पुत्र चंद्रसेन ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि उसकी मुलाकात दस अगस्त 2023 को संतोष कुमार निवासी ग्राम रावलकलां थाना भुता जिला बरेली से हुई। उससे एफसीआई में नौकरी लगवाने के बात कहकर तीन लाख रुपये की मांग की गई। उसने दो लाख रुपये दे दिए। रुपये देने के काफी समय बाद उसकी नौकरी नहीं लगी। इसके बाद आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दी। जब उसने रुपये वापस मांगने के लिए दबाव बनाय तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।