Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation Launched into Viral Video of Bus Check by RM Deepak Chaudhary
वायरल वीडियो की रिपोर्ट आरएम ने मांगी
Pilibhit News - बलरामपुर डिपो की बस की नशे की हालत में जांच करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। आरएम दीपक चौधरी इस मामले की जांच करेंगे और एआरएम से जानकारी मांग ली है। एआरएम पीके श्रीवास्तव ने आरोपों को नकारा है, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 08:49 PM

बलरामपुर डिपो की बस को नशे की हालत में चेक करने के एक वायरल हुए वीडियो की जांच आरएम दीपक चौधरी करेंगे। पूरे मामले में आरएम ने वीडियो से ज़ुड़ी जानकारियां व तथ्य एआरएम से मांग लिए हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि जो वीडियो प्रकाश में आया है। उस पर एआरएम पीके श्रीवास्तव से जानकारियां ली हैं। बता दें कि रोडवेज की बस को चेक करने का एक वीडियो बीते दिवस वायरल हुआ था। हालांकि इसमें लग रहे आरोपों को एआरएम नकार चुके हैं। पर जांच अब आरएम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।