झपटे तेंदुए पर वार करने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
Pilibhit News - गेहूं के खेत में खड़े लोगों पर तेंदुआ अचानक हमला कर देता है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ग्रामीण तेंदुए पर वार करता है। डीएफओ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और हमलावरों की पहचान करने का...

गेहूं के खेत में खड़े लोगों पर फसल से अचानक निकले तेंदुए द्वारा आक्रामक होकर हमले का वीडियो वायरल हुआ है। अफरातफरी के बीच ग्रामीण ने भी तेंदुए पर वार किए। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर डीएफओ समाजिक वानिकी ने जांच के आदेश किए हैं। इसमें हमलावरों को चिन्हित करने का दावा किया जा रहा है। चर्चा है कि यह वन विभाग से जुड़े लोग भी हो सकते हैं। वायरल वीडियो गेहूं की फसल के पास खेत का है। इसमें एक जीप के पास खड़े लोगों पर अचानक तेंदुआ आकर झपट पड़ा। अफरातफरी के बीच जीप के पास खड़े लोग भाग खड़े हुए। वायरल वीडियो के मुताबिक तेंदुए ने एक शख्स पर झपटा मारा तो उसने पास ही में पड़ी धारदार वस्तु संभवत: कुल्हाड़ी से तेंदुए पर वार कर दिया। इससे तेंदुआ घायल हो गया। कहा जा रहा है कि तेंदुए के रेस्क्यू करने के दौरान का यह वीडियो है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि वीडियो देखा है। इसकी जांच कर संबंधित हमला करने वाले शख्स की पहचान कराएंगे। कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।