Municipality Officials Salaries Halted for Non-Compliance with 15th Finance Commission Guidelines नगर पालिका के जेई एई समेत तीन का वेतन रोका, जवाब तलब, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMunicipality Officials Salaries Halted for Non-Compliance with 15th Finance Commission Guidelines

नगर पालिका के जेई एई समेत तीन का वेतन रोका, जवाब तलब

Pilibhit News - नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के तहत कार्ययोजना और प्रस्ताव नहीं तैयार करने पर जेई, एई और सेनेटरी इंस्पेक्टर का वेतन रोक दिया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण की मांग की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका के जेई एई समेत तीन का वेतन रोका, जवाब तलब

शासन के निर्देशों और टोंकने के बाद भी 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना व प्रस्ताव तैयार न किए जाने पर नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने जेई एई और सेनेटरी इंस्पेक्टर का वेतन रोक दिया है। अप्रैल का माह का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया गया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। नोडल अधिकारी निकाय एडीएम विरा. ऋतु पूनिया ने चार दिसंबर 2024 को शासनादेश के अंतर्गत व्यवस्था में पंद्रहवें वित्त आयोग में आयी धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका परिषद की कार्ययोजना व प्रस्ताव बनाने को कहा था। कार्ययोजना व प्रस्तावों पर नौ दिसंबर 2024 को बैठक का आयोजन किया गया। पर कार्ययोजना और प्रस्ताव शासनादेश के मुताबिक नहीं बनाए जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। इस पर अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह, खाद्य एंव सफाई निरीक्षक साबिर अली और अवर अभियंता (जल) राजरानी को पुन: प्रस्ताव बनाने को कहा गया था। बीते दिनों 11 अप्रैल को हुई बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रारूप फिर से नियमसंगत नहीं पाया गया। डीएम संजय कुमार सिंह ने बार बार टोंकने के बाद भी प्रारूप में गड़बड़ी किए जाने को गंभीर बताया। इसके बाद तीनों ही पालिका कर्मियों का अप्रेल माह का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। यही नहीं कार्ययोजना व प्रस्ताव भी तीनों को ही बना कर देने को कहा गया है। प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों में अगर स्ष्टीकरण और कार्ययोजना संतोषजनक नहीं मिलती है तो नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।