Peace Committee Meeting Held for Holi and Eid Celebrations in Bisalpur अफवाह फैलाने वालों, नई परंपरा डालने वालों पर होगी कार्रवाई , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPeace Committee Meeting Held for Holi and Eid Celebrations in Bisalpur

अफवाह फैलाने वालों, नई परंपरा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

Pilibhit News - बीसलपुर में होली और ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पीश कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उप जिलाधिकारी नागेन्द्र पाण्डेय और सीओ डा. प्रतीक दहिया ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 9 March 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
अफवाह फैलाने वालों, नई परंपरा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

बीसलपुर। एसडीएम व सीओ ने होली व ईद-उल-फितर पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पीश कमेटी की बैठक लेकर आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्वक पर्व मनाये जाने की अपील की। बीसलपुर कोतवाली में होली व ईद-उल-फितर पर्व को लेकर उप जिलाधिकारी नागेन्द्र पाण्डेय, सीओ डा. प्रतीक दहिया की अध्यक्षता में पीश कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान व गणमान्य व संभ्रंात लोगों ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करने हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली पर्व के दिन जुमा की नमाज भी है। मुस्लिम भाइयों से नमाज का टाइम टैवल बदल कर 3 बजे नमाज अदा करें। ताकि कोई घटना न हो सके। होली पर्व भाईचारे का पर्व है। होली पर्व पर एक दूसरे को गले लगाकर गिले सिकवे दूर हो जाते हैं। एक दूसरे को गुलाल लगाकर ही होली पर्व मनायें। गीले केमिकल युक्त रंग का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांव का मुखिया होता है कोई भी अफवाह उड़ने पर प्रशासन को तत्काल सूचना दें। क्योंकि जनता की मदद के बिना प्रशान कोई भी पर्व शकुशल नहीं सम्पन्न हो सकता। सीओ डा0 प्रतीक दहिया ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। किसी प्रकार की अशांति फैलाने वालों की सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। क्योंकि इस समय शोसल मीडिया का जमाना है छोटी सी बात को बड़ा कर दिया जाता है। किश्नी गांव के ग्राम प्रधान ने अपने गांव में सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की। मंडरा सुमन के प्रधान ने अपने गांव में पार्टी बंदी होने की बात कही है। बैठक में कोतवाल संजीव शुक्ला ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं। बैठक में उपनिरीक्षक लोकेश चन्द्र सहित कई ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मोजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।