Police Arrest Four Youths in Multi-Lakh Theft Cases in Bilsi बीआरसी व किराने की दुकान में चोरी का खुलासा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Arrest Four Youths in Multi-Lakh Theft Cases in Bilsi

बीआरसी व किराने की दुकान में चोरी का खुलासा

Pilibhit News - बिलसंडा में डेढ़ महीने पहले हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे दो बैटरी, एक इन्वर्टर और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के सामान को बेचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 12 Jan 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी व किराने की दुकान में चोरी का खुलासा

बिलसंडा। नगर में डेढ़ माह पूर्व किराने की दुकान में लाखों की चोरी व ब्लाक संशाधन केन्द्र में इन्वर्टर बैट्रा की चोरी के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर घटनाओं के खुलासे का दावा किया है। दो बैट्रा, एक इन्वर्टर व दो मोबाइल आरोपितों से बरामद हुए हैं। नगर में हाईवे पर बारातघर के सामने डेढ़ माह पूर्व कमलेश जायसवाल की दुकान की छत से दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने डेढ़ लाख की नगदी चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने कई दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। दूसरी घटना में 5 जनवरी की रात को चोरों ने नगर में ब्लाक संशाधन केन्द्र स्थित प्रशिक्षण कक्ष का ताला तोड़कर यहाँ से 1 इन्वर्टर, 2 बैट्रा समेत कई चीजें चोरी कर लीं। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के आला अफसर नाराज थे। स्थानीय पुलिस पर खुलासे का दबाब था। इंस्पेक्टर बिलसंडा प्रदीप विश्नोई ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने बमरोली रोड पर मोहनपुर गांव के निकट डिग्री कालेज रोड से अभिषेक गंगवार निवासी ग्राम रम्पुरा नगरिया कोतवाली बीसलपुर, बिलसंडा के रामनगर कालोनी निवासी अनुराग सक्सेना, बिलसंडा की मदन मोहन कालोनी निवासी विशाल सक्सेना, अर्जुन गोस्वामी को गिरफ्तार किया। कब्जे से प्लास्टिक कट्टों में ढककर रखे दो बैट्रा, एक इन्वर्टर व कब्जे से एक ओप्पो व दूसरा आई फोन समेत 4100 रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो चोरी के माल को शाहजहांपुर जाकर बेंचने की फिराक में थे। ये भी बताया कि किराना की दुकान से चोरी में हमें 22400 रुपये मिले। जो हम लोगों ने आपस में बांट लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के बाद चारों को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।