जहानाबाद पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
Pilibhit News - जिले में वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत जहानाबाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। शंकर और खेमकरन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा, जितेन्द्र और रीतराम भी गिरफ्तार हुए।...

प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत जहानाबाद पुलिस ने शंकर पुत्र छेदालाल निवासी मोहल्ला मिश्रनटोला,खेमकरन पुत्र ओमकार निवासी मोहल्ला मिश्रनटोला को एनआई एक्ट के एक मुकदमे में थाने में तारीख पर न जाने के कारण कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार पुत्र मंलगी निवासी भैरपुरा खजुरिया पोस्ट भैरपुरा थाना भोजीपुरा जिला बरेली,रीतराम पुत्र नारायनदास निवासी ग्राम गहलुईया थाना जहानाबद को गिरफ्तार किया है। सभी वारंटियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।