Police Raid in Jehanabad to Prevent Illegal Animal Slaughter प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर जहानाबाद पुलिस का छापा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Raid in Jehanabad to Prevent Illegal Animal Slaughter

प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर जहानाबाद पुलिस का छापा

Pilibhit News - जहानाबाद पुलिस ने अप्सरा नदी के किनारे प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर छापा मारा। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए, लेकिन एक प्रतिबंधित पशु बंधा मिला। सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर जहानाबाद पुलिस का छापा

जहानाबाद,संवाददाता। अप्सरा नदी के किनारे प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर जहानाबाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखकर पशुवध करने वाले आरोपी मौके से भाग गए,हालांकि एक प्रतिबंधित पशु बंधा हुआ मिला। जिसे पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। सीओ सदर ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। थाना जहानाबाद में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। रविवार रात थाना जहानाबाद पुलिस को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निसरा के समीप अप्सरा नदी के किनारे कुछ लोग एकत्र होकर प्रतिबंधित पशु का वध कर रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखकर पशु वध करने वाले आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस को मौके से एक प्रतिबंधत पशु बंधा हुआ मिला। पुलिस ने आसपास कसाईयों की तलाश में काबिंग भी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह सीओ सदर विधिभूषण मौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सीओ ने पशु वध करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। इस मामले में पुलिस की ओर से थाना जहानाबाद में अज्ञात कसाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि रविवार रात गांव में एक स्थान पर शादी समारोह भी था। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है,जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।