आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं क्षेत्रीय लोग
Pilibhit News - नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही कुत्तों के झुंड सड़कों पर निकल आते हैं, जिससे लोगों, खासकर बच्चों और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन इस समस्या के प्रति...

नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है शाम ढलते ही सड़कों पर आवारा कुत्तों के झुंड मौत का साया बनकर घूमने लगते हैं प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से अनजान बना हुआ है। नगर के सभी 25 वार्डों में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद व मोहल्ला दुबे में सबसे अधिक आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। आलम यह है कि शाम ढलने के बाद सड़कों पर कुत्तों के झुंड लोगों को पैदल निकलना दुभर कर देते हैं विशेषकर बच्चे व छात्राओं को मार्गों पर आने जाने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। नगर में प्रतिदिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना निशाना बना लेते हैं इसके बावजूद प्रशासन स्तर से इस ओर कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। सूरज नगर कॉलोनी में भी कुत्तों का आतंक होने के कारण कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। कई लोगों संग अनहोनी हो चुकी है जबकि कुछ लोग घायल हो चुके हैं। पर प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।