Shopkeeper Assaults Man Over Spitting on Road Police Investigation Initiated सड़क पर थूकने के विरोध में मारपीट,चार घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsShopkeeper Assaults Man Over Spitting on Road Police Investigation Initiated

सड़क पर थूकने के विरोध में मारपीट,चार घायल

Pilibhit News - सड़क पर थूकने को लेकर दुकानस्वामी ने युवक पर हमला किया। दुकानस्वामी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जान से मारने की धमकी का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर थूकने के विरोध में मारपीट,चार घायल

सड़क पर थूकने को लेकर दुकानस्वामी ने ऐतराज जताया। विरोध करने पर दुकानस्वामी ने अपने रिश्तेदार और दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी दी। सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला इनायतगंज निवासी रचित सिंह पुत्र नरेश सिंह ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 24 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे उसके बड़ूे अंकित सिंह अपने घर पर आ रहे थे। चौराहा पर फैशन टेलर की दुकान के सामने सड़क किनारे उसके भाई ने थूक दिया। इससे नाराज होकर दुकान स्वामी रूपेश कुमार उसका भाई जीतू सिंह और दुकान पर काम करने वाले करण राजपूत ने उसके भाई के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जानकारी होने पर वह और उसके चाचा समेर सिंह, पिता नरेश सिंह उसको बचाने गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उसकी मां के साथ भी अभद्रता की गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।