कोचिंग पढ़कर लौट रहे छात्र से मारपीट
Pilibhit News - ग्राम जंगरौली पुल निवासी धीरज मौर्य ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। 9 फरवरी 2025 को, कोचिंग से लौटते समय पुरानी रंजिश के कारण कुछ आरोपियों ने उसे घेरकर मारा-पीटा। लाल बहादुर ने...

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम जंगरौली पुल निवासी धीरज मौर्य ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह इंटरमीडिएट का छात्र है। उसकी परीक्षाएं चल रही थी। नौ फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे वह शहर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था। सड़ा पुल के निकट पहुंचते ही पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे लालबहादुर,पुष्पा देवी,गुंजन,दिशा व सुमि ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लाल बहादुर ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर बंके से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसके बाबा छोटेलाल व अन्य राहगीरों ने उसे बमुश्किल बचाया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।