प्राथमिक स्कूल के रसोईघर व आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
Pilibhit News - गांव मुड़ैला खुर्द में कंपोजिट विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरों ने रात में घुसकर ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। रसोईघर से बर्तन, गैस सिलिंडर, आटा, दाल और चावल चुराए गए। जब शुक्रवार...

कंपोजिट विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मुड़ैला खुर्द गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार की रात चोरों ने स्कूल में घुसकर रसोई घर व आंगनबाड़ी केंद्र के ताले तोड़ दिए। कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया। विद्यालय के रसोईघर से बड़े भगौना, रसोई गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, 30 किग्राम आटा, दाल, चावल चोरी कर लिए।इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में रखे बर्तन भी चोरी कर लिए गए। शुक्रवार सुबह जब विद्यालय खुला तो चोरी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।