Tragic Accident Claims Lives of Father and Son in Diyoriyakala दियोरियाकला और रुद्रपुर तक पहुंची हादसे की चीख, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident Claims Lives of Father and Son in Diyoriyakala

दियोरियाकला और रुद्रपुर तक पहुंची हादसे की चीख

Pilibhit News - दियोरियाकला में एक भयानक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। पंचम लाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
दियोरियाकला और रुद्रपुर तक पहुंची हादसे की चीख

दियोरियाकला, संवाददाता खड़ी ट्राली में घुसी बाइक से पिता पुत्र की मौत के बाद बुजुर्ग मोतीलाल और उनकी पत्नी बदहवास हो गए। बरखेड़ा से मात्र 18 किमी. पहले हुए हादसे के बाद जब चीख दियोरिया कला तक पहुंची तो पूरा परिवार सन्न रह गया। हर कोई पंचम और उनके परिवार का घर पर इंतजार कर रहा था। पर मनहूस खबर ने जहां रात की नींद उड़ा दी तो वहीं पूरी जिंदगी न भूलने वाला गम परिवार को दिया है।

पंचम लाल के बुजुर्ग पिता मोतीलाल के रहते उनके जिगर का टुकड़ा पंचम और पोता अमर सिंह हमेशा के लिए मौत के आगोश में चले गए। परिवार में किसी को इस हादसे का यकीन नहीं हो रहा। बता दें कि सोमवार की रात करीब आठ बजे पंचम लाल अपनी पत्नी सुनीता व बेटे अमर सिंह के साथ आ रहे थे। रास्ते में भूसे से भरी ट्राली से टकरा कर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पिता पुत्र की मौत हो गई। पंचम की पत्नी सुनीता घायल हो गई। दियोरियाकला के गांव नौगवां नवीनगर से लेकर उत्तराखंड के रुद्रपुर तक परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल नौगवां नवीनगर में पंचम के पिता और भाई रहते हैं और रुद्रपुर में एक बेटा और एक पुत्री है। दोनों ही जगह जगह मनहूस खबर पहुंची तो करुण क्रंदन से लोग भी भावुक हो गए। ग्राम प्रधान मुन्नालाल गंगवार ने बताया कि काफी साल से पंचम लाल परिवार के साथ रुद्रपुर में रहे थे। वे यहां आते जाते रहते थे। एक बेटा और एक बेटी रुद्रपुर में ही है। उनकों जानकारी दे दी गई है। पंचम काफी मेहनती थे और पूरे परिवार की बेहतरी के लिए खूब मेहनत करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।