Woman Alleges Neighbour Threatened Her for House Possession in Pilibhit रंगदारी मांगकर युवती से की छेड़छाड़,चार के खिलाफ रिपोर्ट, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Alleges Neighbour Threatened Her for House Possession in Pilibhit

रंगदारी मांगकर युवती से की छेड़छाड़,चार के खिलाफ रिपोर्ट

Pilibhit News - पीलीभीत की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद अतीक अहमद उसे डराकर दो लाख रुपये मांग रहा है। वह अकेली रहती है और अतीक उसके घर पर कब्जा करना चाहता है। 11 अप्रैल को अतीक ने उसे जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
रंगदारी मांगकर युवती से की छेड़छाड़,चार के खिलाफ रिपोर्ट

पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने मकान में अकेली रहती है। उसके कोई औलाद भी नहीं है। उसके पड़ोस का अतीक अहमद उसके घर पर कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर वह उसकी कई बार डरा धमकाकर रूपयों की मांग भी कर चुका है। 11 अप्रैल को शाम पांच बजे मोहल्ले का ही निवासी अतीक अहमद उसके साथ झगड़ा करने लगा। आरोपी ने उससे दो लाख रुपयों की मांग की। रुपए न देने पर घर से निकाल कर जान से मार देने की धमकी दी। आरोपी के साथ उसकी पत्नी महक फातिमा और उसका भाई वसीम के अलावा रिश्तेदार अब्दुल हफीज भी मदद करते हैं। अतीक अहमद आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ भी करता है। इसकी सूचना उसने डायल 112 पर भी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।