Women MGNREGA Workers Protest for Rights in Uttar Pradesh मांगों को लेकर मनरेगा महिला मेट ने किया प्रदर्शन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWomen MGNREGA Workers Protest for Rights in Uttar Pradesh

मांगों को लेकर मनरेगा महिला मेट ने किया प्रदर्शन

Pilibhit News - उप्र ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के बैनर तले चयनित महिला मेट ने विकास भवन और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने चयन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, ड्रेस कोड, और 20 श्रमिकों की बाध्यता समाप्त करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर मनरेगा महिला मेट ने किया प्रदर्शन

उप्र ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के बैनर तले मनरेगा योजना में चयनित महिला मेट ने विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपकर कारवाही की मांग की। उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के बैनर तले महिला मनरेगा मेट इकट्ठा हुई और विकास भवन में प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान हुई और अपना विरोध प्रकट किया। ज्ञापन में कहा कि मनरेगा योजना में चयनित महिला मेटों को चयन प्रमाण पत्र और परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाये। ब्लाक मुख्यालयों पर प्रत्येक महीने आयोजित होने वाले महिला मेट दिवस का नियमित आयोजन किया जाये। महिला मेट के लिए ड्रेस कोड और एनड्रायड फोन उपलब्ध कराया जाये। 20 श्रमिकों की बाध्यता समाप्त किया जाये अथवा न्यून्तम किया जाये। जिला स्तरीय मनरेगा निगरानी समिति ने महिला मेट ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों को बतौर सदस्य नामित किया जाए। योजना सहकर्मियों की तरह महिला मेट के लिए मासिक प्रोत्साहन राशि निर्धारित किए जाने की मांग की है। इस मौके पर काफी संख्या में महिला मेट मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।