चठिया भैंसहा में यंग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
Pilibhit News - ग्राम पंचायत चठिया भैंसहा में यंग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महेन्द्र गंगवार ने किया। उद्घाटन मुकाबला बल्लिया और मुदित इलेवन के बीच खेला गया। कप्तान अजय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का चयन किया।...

ग्राम पंचायत चठिया भैंसहा में यंग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि गन्ना समिति भुड़िया अमरिया के चेयरमैन महेन्द्र गंगवार ने किया। उदघाट्न मुकाबला बल्लिया और मुदित इलेवन के बीच खेला गया। टॉस बल्लिया के कप्तान अजय ने जीता और पहले फील्डिंग चुनी।मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावाना से खेलने को प्रेरित किया कमेटी के अध्यक्ष आयुष गुप्ता, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गंगवार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर योगेश गंगवार और कमेटी के सदस्य हरिकिशन गंगवार रणजीत सिंह मनोज गंगवार और पंकज गंगवार गुड्डू, बलराज, संजय, हरजोत, धनवंत, छोटू, अदनान, आतिफ इजहार, अंशुल, सुमित, विजय, लक्ष्मीकांत, मनोज, सौरभ, मुकेश आदि खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे। कॉमेंटेटर रंजीत सिंह स्कोरर हरिकृष्ण, अंपायर पंकज, सुखदेव सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।