Youth Defrauded of 1 5 Lakh Rupees in Fake Overseas Job Scam विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYouth Defrauded of 1 5 Lakh Rupees in Fake Overseas Job Scam

विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी

Pilibhit News - गजरौला निवासी एक युवक ने न्यूरिया के युवक से विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपी से रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने गालियाँ देते हुए धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायत दी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 11 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी

विदेश भेजने के नाम पर न्यूरिया के एक युवक से गजरौला निवासी युवक ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। काफी दिनों तक विदेश न जाने पर पीड़ित ने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने न्यूरिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर निवासी अशरफ पुत्र निसार अहमद ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि उसकी मुलाकात मोहम्मद साकिर निवासी गजरौला कलां थाना गजरौला से थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हरचुइया में हुई थी। उक्त साकिर अपने आपको मुस्लिम धर्मगुरू बताता है। आरोपी ने उसके छोटे भाई युसूफ को रसिया भेजने का झांसा दिया। रसिया में एक कंपनी में नौकरी लगवा देने की बात भी कही गई। उसने आरोपी की बातों में आकर उसको वीजा बनवाने के लिए एक लाख रुपये आरोपी द्वारा बताए गए बैंक के खाते में 15 दिसंबर 2024 को भेज दिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये नगद दिए गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब उसके भाई का वीजा नहीं बना और उसको न ही विदेश भेजा गया तो उसने आरोपी से मिलकर रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने न्यूरिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।