बुलंदशहर में पंप मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपियों का पोस्टर जारी, सूचना देने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये
बुलंदशहर पुलिस ने सिकंदराबाद में पंप मैनेजर की हत्या के मामले में फरार हुए दोनों आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने सिकंदराबाद में पंप मैनेजर की हत्या के मामले में फरार हुए दोनों आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसका नाम-पता भी गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के गांव में मुनादी कराई है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों फरार आरोपियों द्वारा हुलिया बदलने की भी आशंका जताई है।
गौरतलब है कि सिकंदराबाद क्षेत्र में ककोड़ रोड स्थित एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन पर औरंगाबाद के गांव जीत निवासी राजू शर्मा (30वर्ष) बतौर मैनेजर कार्यरत था। 9 अप्रैल की देर रात बाइक पर दो युवक तेल डलवाने पहुंचे थे। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने 200 रुपये का तेल बाइक में डलवाया और उसके बाद एक बोतल में तेल भरने के लिए कहा। सेल्समैन के इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने पंप मैनेजर के पास पहुंचकर दबाव बनाया और उसके इंकार करने पर गाली-गलौच करते हुए पिस्टल निकालकर गोलियां चला दी। पंप मैनेजर की कई गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बदमाशों की तलाश में स्वाट टीम समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया है।
पुलिस की जांच में दोनों बदमाशों की शिनाख्त हो चुकी है लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका है। जिला पुलिस द्वारा दोनों फरार आरोपियों के पोस्टर जारी करते हुए किसी भी व्यक्ति को उनके बारे में कोई भी सूचना मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद और प्रभारी निरीक्षक सिकंदराबाद को सूचना देने की अपील की गई है। दोनों बदमाशों के जारी पोस्टर में उल्लेख किया गया है कि फरार बदमाश के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उसका नाम-पता भी गोपनीय रखा जाएगा।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना में एक आरोपी की शिनाख्त ललित पुत्र भूप सिंह निवासी गांव जौली(सिकंदराबाद) और दूसरे आरोपी की शिनाख्त सचिन पुत्र मदनलाल निवासी गांव मिल्क खटाना थाना जारचा(गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। दोनों फरार आरोपियों के बारे में सूचना देने पर 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।