एडीओ पंचायत सहित 52 नए कोरोना संक्रमित मिले
Pratapgarh-kunda News - विकास खंड बाबागंज में तैनात एडीओ पंचायत सहित जिले के 52 लोगों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 15291...

विकास खंड बाबागंज में तैनात एडीओ पंचायत सहित जिले के 52 लोगों में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 15291 हो गई है। इसमें से 176 की मौत हो चुकी है, जबकि 14441 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।
एडीओ पंचायत मूल रूप से अंतू के रहने वाले हैं। उनकी तबीयत तीन दिन से खराब चल रही थी। शुक्रवार को उन्होंने सीएचसी संडवा चंद्रिका पर एंटीजन किट से जांच कराई रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। रोडेवज बस अड्डे पर पांच यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के अलग-अलग मोहल्ले के 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। कुंडा के सात व रानीगंज के नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पट्टी के छह व आसपुर देवसरा के पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।