Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda News70-Year-Old Woman Fatally Struck by Unknown Vehicle in Bhadausi Village
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई वृद्धा की मौत
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा के भदौसी गांव की 70 वर्षीय नइका देवी शनिवार शाम घर से बिना बताए बाहर गईं। उनकी बहू ने खोजबीन की, तब पता चला कि उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 May 2025 03:29 PM
गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी 70 वर्षीय नइका देवी शनिवार शाम घर वालों को बिना बताए बाहर चली गई। उसकी बहू खोजबीन कर रही थी। इस दौरान पता चला कि बैजलपुर से सुखपाल नगर के बाईपास पर ईसीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया है। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित करने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। बहू ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर नइका की पहचान की। सूचना पर कासगंज से बेटा दीपक दीपक भी आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।