723 including five teachers found infected पांच शिक्षक सहित 723 संक्रमित मिले, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda News723 including five teachers found infected

पांच शिक्षक सहित 723 संक्रमित मिले

Pratapgarh-kunda News - दो इंटर कॉलेज व तीन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सहित जिले के 723 लोगों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि की गई है। यह 24 घंटे के अंदर मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 4 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on
पांच शिक्षक सहित 723 संक्रमित मिले

दो इंटर कॉलेज व तीन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सहित जिले के 723 लोगों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि की गई है। यह 24 घंटे के अंदर मिले संक्रमितों की रिकार्ड संख्या है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 12178 हो गई है। इसमें से 128 की मौत हो चुकी है जबकि 8531 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।

कुंडा के दो स्वास्थ्यकर्मी सहित 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। अंतू इलाके के दो ऐसे युवकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो पंचायत चुनाव के मतगणना एजेंट थे। इसके अलावा इलाके के सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लालगंज इलाके के 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पट्टी के 19 व आसपुर देवसरा के 13 लोग संक्रमित मिले हैं। कोहंडौर इलाके के पांच व रानीगंज के 23 लोग संक्रमित मिले हैं। शहर के अलग-अलग मोहल्लों के 24 लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

एक दिन में ठीक हुए 435 लोग

सोमवार को जिले के रिकार्ड 723 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई, यह अब तक 24 घंटे में मिलने वाले संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही एक दिन में रिकार्ड 435 संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।