सड़क हादसों में नौ लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के शाहपुर गांव में अस्मत खान और मो. तालिब की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे दोनों घायल हो गए। अन्य हादसों में कई लोग घायल हुए, जिनमें सागर सरोज, कंधई लाल, शफीक, मनोज कुमार, दिलीप...
कुंडा, संवाददाता। हथिगवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गुलाम का 55 वर्षीय बेटा अस्मत खान अपने गांव के ही साथी अकरम अहमद के 30 वर्षीय बेटे मो. तालिब के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए। अन्य हादसों में महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमांपुर बिंधन गांव निवासी सागर सरोज, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाजार खास निवासी कंधई लाल,खैराती रोड मोहल्ला निवासी शफीक, करेंटी रोड निवासी मनोज कुमार,काजीपुर महराजगंज गांव निवासी दिलीप निर्मल,अंकित निर्मल और बिसहिया गांव निवासी पुष्पा घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।