सम्पूर्ण समाधान दिवस: 232 शिकायतें आईं, चार का हुआ निस्तारण
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें एसडीएम देश दीपक सिंह ने अध्यक्षता की। 232 शिकायतों में से 128 राजस्व, 62 पुलिस, और 18 विकास से संबंधित थीं। चार शिकायतों का मौके पर...
कुंडा। तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने फरियादियों के शिकायतें सुनीं। 232 शिकायतों में 128 राजस्व विभाग, 62 पुलिस, 18 विकास की और अन्य विभागों के 24 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिनमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के आदेश के साथ संबंधित अधिकारियों को दी गई। इस मौके पर सीओ अमरनाथ गुप्ता, तहसीदार अरविन्द कुमार, नायब तहसीलदार अजय सिंह, शैल कुमारी, बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सत्यदेव यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।