डिजिटल मर्डर केस में छठा आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर पुलिस ने डिजिटल मर्डर केस में छठें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे। एक सफाईकर्मी ज्ञानदास ने मानसिक...

गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। डिजिटल मर्डर केस में फतनपुर पुलिस ने छठें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर संबंधित से ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलते थे। फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा निवासी सफाईकर्मी ज्ञानदास इन जालसाजों के चंगुल में फंसकर वसूली से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। ज्ञान दास के भाई प्रेमदास ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके भाई को डिजिटल माध्यम से फंसाकर रुपये ऐंठे। बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच में सामने आया कि ज्ञानदास ने बार-बार अलग-अलग लोगों को ऑनलाइन भुगतान किया था। मानसिक तनाव और आर्थिक शोषण से तंग आकर उसने 30 जनवरी 2025 को आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में थाना फतनपुर ने केस दर्ज किया था। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने इसे डिजिटल मर्डर करार कर अपनी स्पेशल टीमें लगाकर मामले की हकीकत की तो पर्दाफाश हो गया। इसी प्रकरण में एक आरोपी राहुल उर्फ नन्हा निवासी बंदी पुरवा थाना संचेडी कानपुर नगर को सचेंडी के कैंधा गज्जा पुराव के पास से सुवंसा चौकी इंचार्ज शैलेश यादव की टीम ने गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।