युवक को गोली मारने के मामले में चार पर एफआईआर
Pratapgarh-kunda News - बरहूपुर गांव में सोमवार शाम को एक युवक को गोली मारने की घटना हुई। 35 वर्षीय बृजेश विश्वकर्मा को रंजिश के चलते गोली लगी। उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहूपुर गांव में सोमवार शाम चौराहे पर युवक को गोली मारने में चार पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बरहूपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बृजेश विश्वकर्मा सोमवार शाम गांव के बाहर चौराहे पर स्थित किराने की दुकान पर खरीदारी करने गया था। वहां गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिश के चलते उसके सीने पर गोली मारकर घायलकर दिया था। उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर वीरबल, रमन, सौरभ और बबलू के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। एसओ अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि घायल की हालत में सुधार हो रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।