Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMystery Fire Breaks Out Again in Gajehda Jungle Locals Suspect Arson
गजेहड़ा जंगल में फिर लगी आग
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के किनारे देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल में तीन दिन पहले लगी आग फिर से लग गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। लोग आशंका जता रहे हैं कि जानबूझकर आग लगाई जा रही है ताकि सूखे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 05:47 PM
देल्हूपुर। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे किनारे स्थित देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल में तीन दिन पहले लगी आग की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी गुरुवार को फिर अज्ञात कारण से आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं जानबूझकर तो आग नहीं लगाई जा रही है। ताकि जलने के बाद जो पेड़ सूख जाते हैं उनकी लकड़ी ले जाने पर वन विभाग रोके नहीं। हालांकि इन आशंकाओं की पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।