Painter Goes Missing After Drinking with Friends Found Dead in Well लापता पेंटर की कुंए में मिली लाश, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPainter Goes Missing After Drinking with Friends Found Dead in Well

लापता पेंटर की कुंए में मिली लाश

Pratapgarh-kunda News - बीरापुर में, फूलचंद का 35 वर्षीय बेटा गोविंदा उर्फ बबोली अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर कुंए पर बैठा था। उसकी लापता होने की शिकायत के बाद कुंए में उसकी लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
लापता पेंटर की कुंए में मिली लाश

बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। साथियों संग शराब पीकर कुंए पर बैठा पेंटर लापता हो गया। खोजबीन शुरू हुई तो उसी कुंए में उसकी लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। रानीगंज थानाक्षेत्र के चंदी गोविंदपुर निवासी फूलचंद का 35 वर्षीय बेटा गोविंदा उर्फ बबोली पेंटिंग करता था। उसकी मां दुर्गावती ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे काम बंद कर गोविंदा अपने दो अन्य साथियों संग शराब की दुकान पर चला गया। वहां उनकी आपस में कहासुनी हो गई। वहां से साथियों के साथ घर जा रहा था तो रास्ते में सड़क किनारे पड़ने वाले धनऊपुर के कुंए पर बैठ गया।

शाम करीब छह बजे तक वहां बैठकर शराब पी। इसके बाद उसके साथी उसे वहीं छोड़कर चले गए। रात करीब नौ बजे तक उसे राहगीरों ने कुंए पर देखा था। किंतु इसके बाद से वह गायब हो गया। कुंए के पास उसके कपड़े व साइकिल मिली। फतनपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच पता चला कि उसकी लाश उसी कुंए में है, तो कुंए का पानी बाहर निकालकर शनिवार सुबह शव बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद से उसकी पत्नी कुसुम और मां दुर्गावती सहित परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।