लापरवाही कर रही बीमार, बदलते मौसम में बढ़े खांसी के मरीज
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मौसम में बदलाव के कारण वायरल संक्रमण बढ़ गया है। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के चेस्ट रोग विभाग में 35% से अधिक मरीज खांसी की समस्या लेकर आए हैं। डॉक्टर मरीजों को गर्मी के दौरान सावधान...
प्रतापगढ़, संवाददाता। मौसम में बदलाव के चलते वायरल संक्रमण बढ़ गया है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित चेस्ट रोग विभाग की ओपीडी में 35 फीसदी से अधिक मरीज खांसी की समस्या लेकर आ रहे हैं। उन्हें दवा देने के साथ डॉक्टर भीषण गर्मी के दौरान सेहत का ख्याल रखने के लिए एहतियात समझा रहे हैं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के चेस्ट रोग विभाग की ओपीडी में बुधवार को कुल 90 मरीज आए। उसमें से 36 मरीज खांसी से पीड़ित थे। डॉ. रमेश पांडेय के मुताबिक इस समय गर्मी अधिक पड़ रही है। ऐसे में कामकाज के दौरान शरीर को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है।
उससे राहत पाने के लिए कई लोग शरीर को तेजी से ठंडा करने लगते हैं। धूप से आने के बाद ठंडे पानी से नहा लेते हैं, सिर को पानी से भिगो लेते हैं, रास्ते में चलते समय रुककर ठेले पर लगा बर्फ का पानी या कोल्ड ड्रिंक आदि पी लेते हैं। तेज धूप में साइकिल चलाते हुए अचानक रुककर सड़क पर बंट रहे बर्फ मिले मुफ्त शर्बत को अचानक पी ले रहे हैं। इससे उनके शरीर का तापमान तेजी से घटने से उन्हें गर्मी से बहुत राहत महसूस होती है। किन्तु इस उतार-चढ़ाव से सामंजस्य बनाने में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और दौरान वायरस को हमला करने का मौका मिल जाता है। ऐसे में लोग बीमारी फैलाने वाले वायरस के संक्रमण की चपेट में आ जा रहे हैं। इसलिए मरीजों को बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी से आने पर ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे शरीर तेजी से ठंडा हो। बल्कि शरीर को सामान्य होने के लिए कुछ देर छाए में बैठकर इंतजार करना चाहिए। इसके बाद नहाना, सिर भिगोना, ठंडा पानी आदि पीना चाहिए। जो लोग इसमें लापरवाही कर रहे हैं वे संक्रमण शिकार होकर अस्पताल आ रहे हैं। इनका कहना है अस्पताल में इस समय खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चेस्ट रोग की ओपीडी में एक तिहाई से अधिक मरीज सिर्फ खांसी के आ रहे। ऐसे मरीजों को दवा देने के साथ वायरल संक्रमण से शरीर को बचाने के लिए एहतियात बताई जा रही है। -डॉ. रमेश पांडेय, वरिष्ठ फिजीशिएन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।