Thieves Steal Cash and Jewelry from Three Houses in Aspur Devsara आसपुर देवसरा के दो गांवों के तीन घरों में चोरी , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThieves Steal Cash and Jewelry from Three Houses in Aspur Devsara

आसपुर देवसरा के दो गांवों के तीन घरों में चोरी

Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा के दो गांवों में चोरों ने तीन घरों में घुसकर नकदी और जेवर चुरा लिए। वृजभान गौतम के घर से 40 हजार नकद और लाखों के जेवर गायब हुए। खदेरू गुप्ता और गोविंद के घर से भी सामान चुराया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 30 Oct 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on
 आसपुर देवसरा के दो गांवों के तीन घरों में चोरी

ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा के दो गांव में मंगलवार रात चोर तीन घरों में घुसकर नकदी समेत जेवर समेट ले गए। घर से गायब बक्से सुबह टूटे मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। हालांकि चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। वनवीरपुर निवासी वृजभान गौतम के घर दीवार फांदकर चोर भीतर घुस गए। पीछे के कमरे के बक्से से 40 हजार नकद, लाखों के जेवर समेट लिया। छोटे बक्से घर से 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में तोड़कर सामान निकाल लिया। पड़ोसी गांव महड़ौरा निवासी खदेरू गुप्ता के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर दो अटैची, एक बक्सा उठा ले गए। उसे भी खेत में तोड़कर जेवर निकाल लिया। इसी गांव के गोविंद के घर भी चोर घुसे और बक्सा उठा ले गए। उसे भी तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, जेवर समेट ले गए। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गई थी। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का राजफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।