Traders and Lawyers Hold Candle March to Condemn Terror Attack in Pahalgam Kashmir आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTraders and Lawyers Hold Candle March to Condemn Terror Attack in Pahalgam Kashmir

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने घटना की निंदा की और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में बुधवार देर शाम व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च निकाल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापारियों ने घटना की निंदा करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इधर, करपात्री धाम भटनी में स्वामी करपात्री जी सेवा संस्थान के उपसचिव शिवम तिवारी की अुगवाई में पदाधिकारियों ने आतंकी हमले की निंदा की। इसके साथ ही मारे गए लोगों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में मंगलवार को हुए आतंकी हमले का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने काम काज ठप कर तहसील गेट से लेकर सीओ दफ्तर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में तहसील परिसर में बैठक की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा की। इस मौके पर उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, बालेन्द्र त्रिपाठी, सूर्यकांत निराला, संतोष पांडेय, दिनेश सिंह, घनश्याम मिश्र, सिंटू मिश्र, राजेश पाल, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।