Tragic Death of Air Force SI Abhishek Singh in Accident हादसे में वायु सेना के लिपिक की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Death of Air Force SI Abhishek Singh in Accident

हादसे में वायु सेना के लिपिक की मौत

Pratapgarh-kunda News - सराय राजा गांव के निवासी वायु सेना के एसआई लिपिक अभिषेक सिंह की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी तैनाती 15 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के हासिम आरा में हुई थी। अभिषेक 11 अप्रैल को कैंपस में घूमने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 15 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में वायु सेना के लिपिक की मौत

देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सराय राजा गांव के निवासी फतेह बहादुर सिंह के बेटे अभिषेक सिंह वायु सेना में एसआई लिपिक पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती 15 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के भारत तिब्बत सीमा पर हासिम आरा में हुई थी। वह 11 अप्रैल की शाम वायु सेना कैम्पस में घूमने निकले थे, इसी बीच बाइक की टक्कर से घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अप्रैल को देर रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। देर रात घर पर सूचना आई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वह पिछले माह होली पर घर आए थे। मई में फिर से आने के लिए कहा था। उनका विवाह अभी नहीं हुआ था। वह तीन भाइयों अरुणेंद्र, अरुणेश और अभिषेक में सबसे छोटे थे। पिता फतेह बहादुर सिंह उपशाखा डाकघर सराय राजा में कार्यरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।