UP Board High School and Intermediate Exam Results 2025 District Topper List Revealed इंटर में सार्थक और हाई स्कूल में नीरज बने प्रतापगढ़ के टॉपर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUP Board High School and Intermediate Exam Results 2025 District Topper List Revealed

इंटर में सार्थक और हाई स्कूल में नीरज बने प्रतापगढ़ के टॉपर

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हुआ। हाईस्कूल में नीरज ने 578 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटरमीडिएट में सार्थक सिंह ने 457 अंक के साथ टॉप...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
इंटर में सार्थक और हाई स्कूल में नीरज बने प्रतापगढ़ के टॉपर

प्रतापगढ़, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिले की टॉपटेन सूची में हाईस्कूल के 37 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट के 17 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। परिणाम में हाईस्कूल के 90.11 फीसदी और इंटरमीडिएट के 81.15 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 और 2024 के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाले बेल्हा के एक भी छात्र-छात्रा को इस बार प्रदेश स्तर की सूची में स्थान नहीं मिला है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में हाईस्कूल के जानकी देवी यूएम इंटर कॉलेज सांगीपुर के नीरज ने 578 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के प्रियामणि और तीसरे स्थान पर केएसआई सीपीवी संडवा चन्द्रिका के मनीष मिश्र हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीपीआईसी सराय मुरार सिंह मानधाता के छात्र सार्थक सिंह ने 457 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। जिला टॉपरों की सूची में दूसरे स्थान पर रमा आईसी सराय दलपति के छात्र प्रणव तिवारी और तीसरे स्थान पर पीबी इंटर कॉलेज एंड एएसएचएस सिटी की छात्रा अनुष्का गुप्ता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।