बोले बेल्हा असर : लालगंज तहसील में लगा वॉटर कूलर, अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं की समस्याओं को उजागर करने वाली हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के बाद, एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने जल शुद्धता और साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। तहसील...
प्रतापगढ़, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बोले बेल्हा अभियान के तहत लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं की समस्या को दर्शाती खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने इसे संज्ञान में लिया है। एसडीएम के निर्देश पर अधिवक्ताओं और वादकारियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत की ओर से तहसील परिसर में वॉटर कूलर की स्थापना करा दी गई। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए प्रशासन की ओर से अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू करा दिया गया है। एसडीएम ने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पंचायत ईओ को पत्र लिखा है।
इस गर्मी में भी लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए परिसर में पेयजल की उपलब्धता नहीं थी। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई और अधिवक्ता शेड की कमी जैसी तहसील की अन्य समस्याओं को दर्शाते हुए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के 19 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर को गंभीरता से लेकर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने अधिवक्ताओं और वादकारियों को पेयजल मुहैया कराने के लिए परिसर में वॉटर कूलर लगाने और परिसर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मचारी नामित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा परिसर के प्रस्तावित अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू कराने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया था। शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से तहसील परिसर में पेयजल के वॉटर कूलर की स्थापना करा दी गई। अधिवक्ता शेड का निर्माण भी शुरू हो चुका है। ईओ नगर पंचायत की ओर से परिसर में साफ-सफाई के लिए चार अतिरिक्त सफाई कर्मचारी नामित कर दिए गए हैं। उक्त सुविधाएं मिलने से गदगद अधिवक्ता और वादकारी हिन्दुस्तान के बोले बेल्हा अभियान की सराहना करते देखे गए। लोग बोले, धन्यवाद हिन्दुस्तान तहसील परिसर में पेयजल का अभाव होने के साथ अधिवक्ताओं के बैठने के शेड का भी अभाव है। शुद्ध पेयजल के लिए बाहर से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता था। हिन्दुस्तान के बोले बेल्हा अभियान के तहत तहसील की समस्याओं को उजागर करते हुए प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर अफसरों ने पेयजल के लिए वॉटर कूलर की स्थापना करा दी और अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस सराहनीय पहल के लिए हिन्दुस्तान की पूरी टीम को बधाई। केके शुक्ल लालगंज तहसील परिसर में पेयजल, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग आदि समस्याओं को प्रमुखता से दर्शाते हुए हिन्दुस्तान ने खबर प्रकाशित की, जिसे गंभीरता से लेकर अफसरों ने अधिवक्ता और वादकारियों की सहूलियत के लिए वॉटर कूलर की स्थापना करा दी और खराब चल रहे इंडिया मार्का हैंडपंप की रिपेयरिंग करा दी गई। इससे शुद्ध पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता हो गई। इस सराहनीय पहल के लिए हिन्दुस्तान अखबार को बधाई। संदीप कुमार तहसील में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड पर्याप्त नहीं हैं। पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। इन समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग कई बार की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ। हिन्दुस्तान अखबार ने अधिवक्ताओं की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो आनन फानन अधिवक्ता शेड का निर्माण शुरू करा दिया गया। सफाई के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी नामित कर दिए गए। इस पहल के लिए हिन्दुस्तान अखबार को बधाई। राजेन्द्र मिश्र तहसील में कई वर्ष पहले लगाया गया वाटर कूलर गर्मी शुरू होने से पहले ही खराब हो गया और इंडिया मार्का हैंडपंप भी खराब चल रहा था। पेयजल, पार्किंग, साफ-सफाई सहित अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं को दर्शाते हुए हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो अफसर नींद से जागे। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड का निर्माण शुरू हो गया। वॉटर कूलर की स्थापना हो गई। हैंडपंप रिपेयर करा दिए गए। इस सराहनीय पहल के लिए हिन्दुस्तान अखबार की पूरी टीम को बधाई। विकास मिश्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।