Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News45 39 Crore Released for Infrastructure Development in 237 Schools Under Project Alankaar
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 45.39 करोड़ जारी
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 1656 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से 237 स्कूलों के लिए 25 मार्च को 45.39 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई। कौशाम्बी को 5.13 करोड़ और प्रतापगढ़ को 1.52...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 April 2025 11:39 AM

प्रयागराज। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चयनित 1656 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से 237 स्कूलों को वृहद निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार के लिए दूसरी किस्त के रूप में 45.39 करोड़ रुपये 25 मार्च को जारी हुए हैं। कौशाम्बी को 5.13 करोड़ जबकि प्रतापगढ़ को 1.52 करोड़ रुपये मिले हैं। अनुरक्षण मद में 16 स्कूलों के लिए 30 मार्च को 1.60 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इनमें प्रयागराज जीजीआईसी शंकरगढ़ को 8.75 लाख रुपये मिले हैं। अनुरक्षण मद में ही 11 मार्च को जारी 5.52 करोड़ में से जीजीआईसी फाफामऊ को 12.12 लाख रुपये मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।